Bajaj Electricals: 1 शेयर पर ₹3.00 डिविडेंड

Bajaj Electricals: 1 शेयर पर ₹3.00 की अतिरिक्त कमाई

Bajaj Electricals: 1 शेयर पर ₹3.00  डिविडेंड

बिजली से जुड़े घरों के सामान का कारोबार करने वाली कंपनी Bajaj Electricals अपने निवेशकों को 1 शेयर पर कुल ₹3.00 डिविडेंड  देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 300 रु. की कमाई होगी।  डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई है यानी 19 जुलाई को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। अगर कंपनी की होने वाली एजीएम में डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 10 अगस्त को या उसके बाद कर दिया जाएगा। 15 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.05 प्रतिशत लुढ़ककर 932 रु. 50 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं