Adani Ports and Special Economic Zone: 1 शेयर पर ₹6.00 डिविडेंड

 Adani Ports and Special Economic Zone : 1 शेयर पर ₹6.00 की अतिरिक्त कमाई


बंदरगाह और बंदरगाह से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनी
Adani Ports and Special Economic Zone अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹6.00 डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 600 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड तारीख को कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 मई को 1.07 प्रतिशत बढ़कर 1339 रु. 00 पैसे पर बंद हुए।


कोई टिप्पणी नहीं