Adani Enterprises: 1 शेयर पर ₹1.30 की अतिरिक्त कमाई
अडाणी ग्रुप की कंपनी Adani Enterprises अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹1.30 डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर होगा, तो डिविडेंड के तौर पर 130 रु. की कमाई होगी। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 14 जून है यानी जिन निवेशकों के पास 14 जून को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 30 जून या उसके बाद कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 मई को 0.56 प्रतिशत गिरकर 3037 रु.15 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं