Abbot India: 1 शेयर पर ₹410.00 की अतिरिक्त कमाई
Abbot India: 1 शेयर पर ₹410.00 अंतिम डिविडेंड
फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया (Abbot India) अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹410.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 41,000 रुपए की कमाई होगी। लेकिन अंतिम डिविडेंड का फायदा उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनके पास अंतिम डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 9 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.50 प्रतिशत लुढ़ककर 25,557 रु. 05 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं