Aarti Pharmalabs: 1 शेयर पर ₹1.00 की अतिरिक्त कमाई
Aarti Pharmalabs: 1 शेयर पर ₹1.00 अंतिम डिविडेंड
फार्मा कंपनी Aarti Pharmalabs अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹1.00 अंतिम डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर 100 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 14 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 19.50 प्रतिशत उछलकर 621रु. 65 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं