Tech Mahindra: 1 शेयर पर ₹28.00 की अतिरिक्त कमाई
Tech Mahindra: 1 शेयर पर ₹28.00 अंतिम डिविडेंड
आईटी कंपनी Tech Mahindra अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 28 रु. अंतिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर 2800 रु. की कमाई होगी। अगर कंपनी की होने वाली एजीएम में अंतिम डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है, तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में 9 अगस्त तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। 25 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.34 प्रतिशत बढ़कर 1190 रुपए 10 पैसे पर बंद हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं