Sobhagya Merchantile: राइट्स इश्यू शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय
कमर्शियल सेवा देने वाली कंपनी Sobhagya Merchantile ने राइट्स इश्यू शेयर के लिए 23 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिनके पास 23 अप्रैल को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 21 रुपए प्रति शेयर तय की गई है। 16 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2 प्रतिशत बढ़कर 36 रुपए 44 पैसे पर बंद हुए। कंपनी राइट्स इश्यू के तरह बिक्री के लिए 81 लाख 60 हजार शेयर जारी करेगी। कंपनी राइट्स इश्यू शेयर अपने मौजूदा शेयर धारकों को बेचती है और उसकी कीमत बाजार की कीमत से कम होती है। मौजूदा शेयर धारक राइट्स इश्यू शेयर खरीद भी सकते हैं और नहीं भी खरीद सकते हैं।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
A: My Youtube Channels:
कोई टिप्पणी नहीं