Reliance Industries: 1 शेयर पर ₹10.00 डिविडेंड

Reliance Industries: 1 शेयर पर ₹10.00 डिविडेंड

Reliance Industries: कैसे रहे नतीजे



तेल से लेकर केमिकल उद्योग तक फैले रिलायंस ग्रुप ने मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने उचित समय पर डिविडेंट के भुगतान करने की तारीख के बारे में बताने को कहा है।  तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो डिविडेंड के तौर पर 1000 रु. की कमाई होगी। कंपनी के नतीजे की बात करें तो कंपनी की कंसोलिटेड रेवेन्यू जनवरी-मार्च तिमाही में साल दर साल के आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 2.40 लाख करोड़ हो गया है। वहीं इस दौरान नेट प्रॉफिट 0.1 प्रतिशत बढ़कर 21,243 करोड़ रुपए हो गया, जो जानकारों के अनुमान से बेहतर है। 22 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.65 प्रतिशत बढ़कर 2960 रुपए 60 पैसे पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं