Muthoot Microfin ( मुथूट माइक्रोफिन): शेयर रखने वालों के लिए जरूरी खबर
Muthoot Microfin ( मुथूट माइक्रोफिन): 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में साल-दर-साल (YoY) 32% की वृद्धि हुई| यह 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के ₹9,208 करोड़ के मुकाबले 31 मार्च, 2024 तक ₹12,194 करोड़ पर पहुंच गया|
इस दौरान कंपनी की कुल शाखाओं की संख्या साल-दर-साल 29% बढ़कर 1,508 पहुंच गई|
इस दौरान कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या साल-दर-साल 21% बढ़कर 33.5 लाख तक पहुंच गई, जो कि एक साल पहले 27.7 लाख थी।
ऐप डाउनलोड: महिला मित्र ऐप डाउनलोड (संचयी) अब 16.3 लाख ग्राहक तक पहुंच गया है|
कंपनी का शेयर 8 अप्रैल को 9.34 बजे BSE पर 1.80% बढ़कर ₹237.55 पर कारोबार कर रहा था|
कोई टिप्पणी नहीं