Multi Commodity Exchange (MCX): 1 शेयर पर ₹7.64 की अतिरिक्त कमाई
Exchange और डेटा प्लेटफॉर्म कंपनी Multi CommodityExchange (MCX)अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 7.64 रुपये अंतिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो डिविडेंड के तौर पर 764 रु. की कमाई होगी। लेकिन, अंतिम डिविडेंड उन्हीं निवेशकों को मिलेगा जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 23 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 3.20 प्रतिशत बढ़कर 4028 रुपए 20 पैसे पर बंद हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं