KSB: स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

KSB: 1 शेयर 5 शेयर में बंटेगा

KSB: स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कम्प्रेशर, पंप्स और डीजल इंजन का कारोबार करने वाली कंपनी KSB 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 2 रुपए फेस वैल्यू वाले 5 शेयर में बांटेगी यानी स्टॉक स्प्लिट या स्टॉक सबडिवीजन करेगी। यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो स्टॉक स्पिलट के बाद आपके पास शेयरों की संख्या बढ़कर 500 हो जाएगी। स्टॉक स्पिलट के बाद  आपके पास शेयरों की संख्या भले ही बढ़ जाएगी, लेकिन आपकी निवेशित रकम में बढ़ोतरी नहीं होगी। क्योंकि स्टॉक स्पिलट के बाद  शेयरों की कीमत घट जाती है। उन्हीं निवेशकों के शेयरों को बांटा जाएगा, जिनके पास स्टॉक स्पिलट के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 26 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 5.12 प्रतिशत गिरकर 4678 रुपए 15 पैसे पर बंद हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं