Eimco Elecon (India): 1 शेयर पर ₹5.00 की अतिरिक्त कमाई
Eimco Elecon (India): 1 शेयर पर ₹5.00 डिविडेंड
औद्योगिक उत्पाद का कारोबार करने वाली कंपनी Eimco
Elecon (India) ईमको एलीकोन इंडिया अपनेbनिवेशकों को 1 शेयर पर ₹5.00 डिविडेंड देगी यानी अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है, तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 500 रुपए की कमाई होगी। डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी बाद में करेगी। जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट के दिन शेयर रहेगा, उन्हीं को डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान योग्य निवेशकों के बचत खाते में कर दिया जाएगा। 17 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत बढ़कर 1832 रु. 25 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं