Billwin Industries: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट तय
Billwin Industries: मौजूदा निवेशकों के पास सस्ते दाम पर शेयर खरीदने का मौका
रेनवियर, जाड़े के कपड़े, स्लीपिंग बैग, मास्क, लाइफ जैकेट जैसे सामानों कारोबार करने वाली कंपनी Billwin Industries (बिलविन इंडस्ट्रीज) राइट्स इश्यू शेयर के लिए 29 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिनके पास 29 अप्रैल को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। राइट्स इश्यू शेयर में कंपनी के मौजूदा निवेशकों को बाजार कीमत से सस्ते दाम पर कंपनी के शेयर मिलते हैं। बिलविन इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 34 रुपए प्रति शेयर तय की गई है। 22 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब 20 प्रतिशत उछलकर 87 रुपए 50 पैसे पर बंद हुए। यह राइट्स इश्यू आवेदन के लिए 13 मई को खुलेगा और 20 मई को बंद हो जाएगा। आपको बता दूं कि कंपनी पूंजी जुटाने के लिए राइट्स इश्यू शेयर अपने मौजूदा शेयर धारकों को बेचती है और उसकी कीमत बाजार की कीमत से कम होती है। मौजूदा शेयर धारक राइट्स इश्यू शेयर खरीद भी सकते हैं और नहीं भी खरीद सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं