Bhansali Engineering Polymers: 1 शेयर पर ₹1.00 की अतिरिक्त कमाई
Bhansali Engineering Polymers: 1 शेयर पर ₹1.00 अंतिम डिविडेंड
स्पेशलियटी केमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी Bhansali Engineering Polymers यानी बीईपीएल अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 रुपए अंतिम डिविडेंड देगी। तो, अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर 100 रुपए की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 21 जून है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 21 जून को कंपनी के शेयर होंगे, उनको डिविडेंड दिया जाएगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 2 जुलाई तक कर दिया जाएगा। 19 अप्रैल को कंपनी के शेयर बीएसई पर करीब ढाई प्रतिशत बढ़कर 104 रु. 02 पैसे पर बंद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं