Adani Green Energy का शेयर रखने वालों के लिए जरूरी खबर

Adani Green Energy:  10,000 मेगावाट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा की कैपिसिटी हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है अडानी ग्रीन एनर्जी

 • 10,934 मेगावाट का परिचालन पोर्टफोलियो के साथ भारत में सबसे बड़ी  कंपनी

 • खावड़ा में 2,000 मेगावाट की सौर क्षमता, इस मील के पत्थर में योगदान करती है

 • FY24 में 2,848 मेगावाट नवीकरणीय क्षमता चालू की गई

 एजीईएल के परिचालन पोर्टफोलियो में 7,393 मेगावाट सौर ऊर्जा शामिल है।

 1,401 मेगावाट पवन और 2,140 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड क्षमता। 

 एजीईएल का 10,934 मेगावाट परिचालन पोर्टफोलियो 5.8 मिलियन से अधिक घरों को बिजली देगा  और सालाना लगभग 21 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन से बचाएगा।

Adani Green Energy का शेयर BSE पर 9.43 बजे 0.39% गिरकर ₹ 1886.00 पर कारोबार कर रहा था|








कोई टिप्पणी नहीं