Keystone Realtors ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया, जानें कब खुलेगा


'रुस्तमजी' ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी बेचने वाली और दिग्गज रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी  Keystone Realtors ने आईपीओ का प्राइस बैंड 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगा और 16 नवंबर को बंद होगा। 

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 635 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत बिक्री के लिए 560 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल के जरिये मौजूदा प्रोमोटर्स के 75 करड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे।  

निवेशकों को को कम से कम 1 लॉट यानी 27 शेयर खरीदने होंगे, जबकि खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 351 शेयर खरीद सकेंगे। 

खुलने की तारीख 14 नवंबर 
बंद होने की तारीख 16 नवंबर 
शेयर अलॉटमेंट की तारीख  21 नवंबर 
शेयर अलॉट नहीं होने पर पैसे वापसी की तारीख 22 नवंबर 
डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर की तारीख 23 नवंबर 
आईपीओ शेयर की लिस्टिंग की तारीख 24 नवंबर 

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Axis Capital और Credit Suisse Securities है, जबकि रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। 

 इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी। 


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं