Five Star Business Finance का आईपीओ आज खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और खास खास बातें

>Five Star Business Finance का आईपीओ : 

Five Star Business Finance का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये करीब 1960 करोड़ रुपए जुटाएगी। पूरा का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस होगा यानी बिक्री के लिए नए शेयर नहीं जारी किएजाएगा। 

आईपीओ का प्राइस बैंड 450-474 रुपए प्रति शेयर है। निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 31 शेयर खरीदने होंगे, जबकि खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 403 शेयर खरीद सकते हैं। 

खुलने की तारीख  9 नवंबर
बंद होने की तारीख 11 नवंबर
शेयर अलॉटमेंट की तारीख16 नवंबर 
शेयर अलॉट नहीं होने पर पैसे वापसी की तारीख17 नवंबर 
डीमैट खाता में शेयर ट्रांसफर की तारीख18 नवंबर 
लिस्टिंग तारीख  21 नवंबर 

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस, कोटक महिंद्रा कैपिटल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी हैं, जबकि रजिस्ट्रार केफिन टेक. है। 






Plz Follow Me on: 


 

कोई टिप्पणी नहीं