Archean Chemical Industries का आईपीओ आज खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और खास खास बातें

 >Archean Chemical Industries   का आईपीओ:

Archean Chemical Industries का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये कुल करीब 1462 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें से 805 करोड़ रुपए के नए शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिये कंपनी के प्रोमोटर्स, शेयरहोल्डर्स के 657 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे। 

आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपए प्रति शेयर है। निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 36 शेयर खरीदने होंगे। खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 468 शेयर यानी 13 लॉट खरीद सकते हैं। 

खुलने की तारीख 9 नवंबर
बंद होने की तारीख 11 नवंबर 
अलॉटमेंट की तारीख 16 नवंबर 
अलॉट नहीं होने पर पैसों की वापसी की तारीख 17 नवंबर 
डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर की तारीख 18 नवंबर 
लिस्टिंग की तारीख 21 नवंबर

Archean Chemical Industries के आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर आईआईएफएल सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल है, जबकि इसका रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। 






Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं