पिछले हफ्ते की तरह ये हफ्ता भी आईपीओ बाजार गुलजार रहने वाला है। इस हफ्ते 4 कंपनियों Archean Chemical Industries, Five Star Business Finance, Kaynes Technology India, Inox Green Energy Services के आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ के जरिये कंपनियां करीब 5 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। पिछले हफ्ते Fusion Micro Finance, Global Health, Bikaji Foods International का आईपीओ लांच हुआ था।
>Kaynes Technology India का आईपीओ :
डिफेंस और एयरोस्पेस समेत अलग अलग सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्युशंस देने वाली कंपनी केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड (Kaynes Technology India Limited) का आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा और 14 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 9 नवंबर को खुलेगा।
>कंपनी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
>कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिकं पर जाएं :
कंपनी इस आईपीओ के तहत 650 करोड़ रुपए के बदले 530 करोड़ रुपए के नए शेयर बेचेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स के करीब 56 लाख शेयर बेचेगी। कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में भी करेगी।
Kaynes Technology India के आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपए प्रति शेयर है। निवेशकों को कम से 1 लॉट यानी 25 शेयर खरीदने होंगे, जबकि खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 325 शेयर खरीद सकते हैं।
खुलने की तारीख | 10 नवंबर |
बंद होने की तारीख | 14 नवंबर |
शेयर अलॉटमेंट की तारीख | 17 नवंबर |
शेयर अलॉट नहीं होने पर पैसे की वापसी की तारीख | 18 नवंबर |
शेयर डीमैट में ट्रांसफर की तारीख | 21 नवंबर |
लिस्टिंग की तारीख | 22 नवंबर |
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर DAM Capital Advisors और IIFL Securities हैं।
>Archean Chemical Industries का आईपीओ:
Archean Chemical Industries का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये कुल करीब 1462 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें से 805 करोड़ रुपए के नए शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिये कंपनी के प्रोमोटर्स, शेयरहोल्डर्स के 657 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे।
आईपीओ का प्राइस बैंड 386-407 रुपए प्रति शेयर है। निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 36 शेयर खरीदने होंगे। खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 468 शेयर यानी 13 लॉट खरीद सकते हैं।
खुलने की तारीख | 9 नवंबर |
बंद होने की तारीख | 11 नवंबर |
अलॉटमेंट की तारीख | 16 नवंबर |
अलॉट नहीं होने पर पैसों की वापसी की तारीख | 17 नवंबर |
डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर की तारीख | 18 नवंबर |
लिस्टिंग की तारीख | 21 नवंबर |
Archean Chemical Industries के आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर आईआईएफएल सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल है, जबकि इसका रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
>Five Star Business Finance का आईपीओ :
Five Star Business Finance का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये करीब 1960 करोड़ रुपए जुटाएगी। पूरा का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस होगा यानी बिक्री के लिए नए शेयर नहीं जारी किएजाएगा।
आईपीओ का प्राइस बैंड 450-474 रुपए प्रति शेयर है। निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 31 शेयर खरीदने होंगे, जबकि खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 403 शेयर खरीद सकते हैं।
खुलने की तारीख | 9 नवंबर |
बंद होने की तारीख | 11 नवंबर |
शेयर अलॉटमेंट की तारीख | 16 नवंबर |
शेयर अलॉट नहीं होने पर पैसे वापसी की तारीख | 17 नवंबर |
डीमैट खाता में शेयर ट्रांसफर की तारीख | 18 नवंबर |
लिस्टिंग तारीख | 21 नवंबर |
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेस, कोटक महिंद्रा कैपिटल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी हैं, जबकि रजिस्ट्रार केफिन टेक. है।
>Inox Green Energy का आईपीओ:
Inox Green Energy का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा और 15 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 61-65 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी आईपीओ के जरिये 740 करोड़ रुपए जुटाएगी। आईपीओ के तहत बिक्री के लिए 370 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ओफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रोमोटर्स के 370 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जाएंगे।
निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानीा 230 शेयर खरीदने होंगे, जबकि खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट यानी 2990 शेयर खरीद सकते हैं।
खुलने की तारीख | 11 नवंबर |
बंद होने की तारीख | 15 नवंबर |
शेयर अलॉटमेंट की तारीख | 18 नवंबर |
शेयर अलॉट नहीं होने पर पैसे वापस करने की तारीख | 21 नवंबर |
डीमैट खाते में शेयर ट्रांसफर करने की तारीख | 22 नवंबर |
लिस्टिंग की तारीख | 23 नवंबर |
कोई टिप्पणी नहीं