Deltatech Gaming और Pristine Logistics को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली


मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डिजिटल गेमिंग कंपनी  Deltatech Gaming और लॉजिस्टिक्स कंपनी Pristine Logistics&InfraProjects को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने इस साल मई, जून के दौरान आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी। सेबी से दोनों आईपीओ को 30 सितंबर को ऑब्जर्वेशन हासिल हुआ। कोई भी आईपीओ या एफपीओ लाने के लिए सेबी से ऑब्जर्वेशन हासिल करना अनिवार्य होता है।   

 Deltatech Gaming इस आईपीओ के जरिये 550 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत कंपनी 300 करोड़ रुपए के नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी, जबकि ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के जरिये  कंपनी के प्रोमोटर्स के 250 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचेगी। इस कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में है। 

वहीं, दूसरी ओर  Pristine Logistics&InfraProjects इस आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपए के नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी, जबकि ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के जरिये कंपनी के प्रोमोटर्स के 20,066,269 शेयर्स बेचेगी। 


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं