मेडिकल क्षेत्र के लिए सामान बनाने वाली और पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेटर कारोबार करने वाली कंपनी एयरोक्स टेक्नोलॉजीज (Airox Technologies) ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है।
कंपनी इस आईपीओ के जरिये 750 करोड़ रुपए जुटाएगी। पूरा का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है यानी इसके तहत बिक्री के लिए नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे, बल्कि प्रोमोटर्स भरतकुमार जायसवाल और आशिमा संजय जायसवाल अपना अपना हिस्सा बेचेंगे।
भरतकुमार जायसवाल 525 करोड़ का और आशिमा संजय जायसवाल 225 करोड़ का शेरयर बेचेंगे।
जेएम फाइनेंशियल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस आईपीओ के रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि 2022 में भारतीय मेडिकल ऑक्सीजन बाजार में कुल पीएसए ऑक्सीजन जेनरेटर की स्थापना के लिहाज से एयरोक्स टेक्नोलॉजीज (Airox Technologies) की हिस्सेदारी 30-31 प्रतिशत है।
आपको बता दूं कि हॉस्पीटल में दो तरीक से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। एक है सिलिंडर के जरिये और दूसरा है पीएसए ऑक्सीजन जेनरेटर के जरिये। देश के करीब 80 प्रतिशत हॉस्पीटल सिलिंडर के जरिये ऑक्सीजन खरीदते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीएसए के जरिये ऑक्सीजन खरीदने वाले हॉस्पीटल की संख्या बढ़ सकती है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं