Gold Plus Glass Industry और Uniparts India के आईपीओ को मंजूरी

शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फ्लोट ग्लास बनाने वाली कंपनी Gold Plus Glass Industry और इंजीनियरिंग समाधान देने वाली कंपनी Uniparts India के आईपीओ को मंजूरी दे दी है।  दोनों कंपनियों ने इस साल अप्रैल में आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी। इन आईपीओ को सेबी की तरफ से 22-23 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला था। किसी भी आईपीओ और एफपीओ के लिए सेबी का ऑब्जर्वेशन लेटर लेना जरूरी होता है। 


इस आईपीओ के तहत Gold Plus Glass Industry बिक्री के लिए 300 करोड़ रुपए का ताजा शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये 1,28,26,224 शेयर बेची जाएगी। 


उधर, Uniparts India इस आईपीओ के तहत बिक्री के लिए नए शेयर नहीं जारी करेगी। सिर्फ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये 1,57,31,942 शेयर बेचे जाएंगे। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं