Enviro Infra Engineers और Udayshivakumar Infra ने आईपीओ के लिए अर्जी दी


एनवॉयरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers) और उदयशिवकुमार इंफ्रा (Udayshivakumar Infra) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी दी है। 

एनवॉयरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers) इस आईपीओ के तहत बिक्री के लिए 95 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं है। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कामकाजी पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए करेगी। यह कंपनी सरकारी संस्थाओं के पानी और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स का डिजाइन बनाती है, उसका निर्माण, उसका संचालन और उसकी मरम्मत करती है। 

बात अगर उदयशिवकुमार इंफ्रा के आईपीओ की करें, तो इसके तहत कंपनी बिक्री के लिए 60 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कामकाजी पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए करेगी। कंपनी सड़कों के निर्माण के कारोबार में है। 

दोनों कंपनियों के शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं