इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान पिछले साल की इसी अवधि में आईपीओ से जुटाई गई रकम में 32 प्रतिशत की कमी आई है। आईपीओ बाजार पर नजर रखने वाली कंपनी प्राइम डेटाबेस ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 14 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 35,456 करोड़ रुपए जुटाए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 25 आईपीओ के जरिये 51,979 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
प्राइम डेटाबेस ने हालांकि ये भी कहा है कि बहुत सारे आईपीओ को लांच करने की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि बहुत सारी कंपनियां आईपीओ के लिए आवेदन देने वाली हैं। सेबी न 71 कंपनियों को आईपीओ के जरिये करीब 1.05 लाख करोड़ जुटाने की मंजूरी दे चुका है, जबकि करीब 70 हजार करोड़ रुपए के 43 आईपीओ को मंजूरी का इंतजार है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें