स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में अबतक की सबसे बड़ी वृद्धि की

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये बृहस्पतिवार को नीतिगत दर में अबतक की सबसे बड़ी वृद्धि की। उसने प्रमुख ब्याज दर बढ़ाकर 0.5 प्रतिशत कर दी जो अबतक शून्य से 0.25 प्रतिशत नीचे थी।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में वृद्धि के बीच स्विस नेशनल बैंक ने यह कदम उठाया है।

केंद्रीय बैंक ने यह भी संकेत दिया कि कीमत स्थिरता सुनिश्चित करने के लिये वह आगे भी नीतिगत दर बढ़ा सकता है।

इस वृद्धि के साथ नीतिगत दर 0.5 प्रतिशत हो गयी है जो अबतक शून्य से नीचे 0.25 प्रतिशत (-0.25 प्रतिशत) थी। नई दर शुक्रवार से प्रभाव में आएगी।

स्विस नेशनल बैंक ने महंगाई को काबू में लाने के लिये यह कदम उठाया है जो अगस्त में 3.5 प्रतिशत रही।

कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई को लेकर स्विट्जरलैंड की स्थिति यूरोप के अन्य पड़ोसी देशों के मुकाबले कुछ बेहतर है। यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले 19 यूरोपीय देशों में अगस्त में मुद्रास्फीति रिकॉर्ड 9.1 प्रतिशत रही।

(साभार- पीटीआई भाषा)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं