जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के निदेशक मंडल ने बच्चों के इलाज से जुड़े चार दवा ब्रांड के डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज से अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सौदा करीब 98 करोड़ रुपये का है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के निदेशक मंडल की 29 जून को हुई बैठक में डॉ. रेड्डीज से कुछ ब्रांड के अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। सौदे के तहत इसकी बिक्री भारत के भीतर होगी।
जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ भारतीय बाजार के लिये उसके चार ब्रांड... जेड एंड डी, पेडिक्लोरिल, पेसेफ और एजिनापी के अधिग्रहण को लेकर एक समझौता किया है।
कंपनी ने कहा कि सभी चार ब्रांड देश में बच्चों की चिकित्सा से जुड़े हैं। इसका कुल बाजार लगभग 1,800 करोड़ रुपये का है।
इन दवाओं की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 में 33 करोड़ की थी।
कंपनी के अनुसार अधिग्रहण राशि का वित्त पोषण मुख्य रूप से दीर्घकालीन कर्ज के जरिये किया जाएगा। अधिग्रहण अगले कुछ दिनों में पूरा होने की उम्मीद है।
(साभार: पीटीआई भाषा)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं