जिनके पास Solid Containers के शेयर हैं, उनके लिए जरूरी खबर

आपके पास जिस कंपनी के शेयर होते हैं, उस कंपनी से जुड़ी खबरों पर जरूर नजर रखें। उस कंपनी से जुड़ी खबरों पर नजर नहीं रखने का खामियाजा आपको भारी नुकसान उठाकर भुगतना पड़ सकता है। तो, जिनके पास  पेपर और पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Solid Containers के शेयर हैं, वो सावधान हो जाएं। 

दरअसल, 11 मार्च 2022 से इस कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री शेयर बाजार पर बंद हो जाएगी और 21 मार्च 2022 से कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट हो जाएंगे। बीएसई ने इसकी जानकारी दी। 

अब सवाल है कि जिनके पास Solid Containers के शेयर हैं, उनके सामने क्या विकल्प बचा है। तो इसके लिए आप अपने शेयर ब्रोकर से तुरंत बात करें। हालांकि, कंपनी के शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज से डीलिस्ट होने की तारीख से एक साल के भीतर उसे कंपनी के प्रोमोटर्स या डीलिस्ट होने वाली कंपनी को खरीदने वाली कंपनी को 45 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अपने शेयर बेचकर शेयरहोल्डर्स बाहर निकल सकते हैं।

शेयरहोल्डर्स नीचे गए पते या ई-मेल पर ऑप्शन फॉर्म भरकर भेज सकते हैं-

Solid Containers Limited:

2006, Fossberry Road,

Near ICI Ltd, Reay Road (E)

Mumbai, Maharashtra, 400033.

Tel: + 022-24920212

Website: www.solidcontainers.net

Email:  : solidcontainersltd@gmail.com 

पूरी खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें  

(साभार-www.bseindia.com) 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं