ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक. ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है।
कंपनी आईपीओ के जरिये 3350 करोड़ रु. जुटाएगी। कंपनी आईपीओ के तहत बिक्री के लिए केवल नए शेयर जारी करेगी, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये एक भी शेयर की बिक्री नहीं करेगी। बंसल ने इस कंपनी में करीब 4 हजार करोड़ रु. का निवेश किया है और वह अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए कम नहीं करेंगे।
कंपनी 670 करोड़ रु. का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है। यानी कंपनी अगर इस विकल्प का इस्तेमाल करती है तो आईपीओ का साइज घट सकता है।
कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का निवेश सहयोगी कंपनी नवी फिनसर्व और नवी जनरल इंश्योरेंस में करेगी। साथ ही आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) और एडेलवेइस फाइनेंशियल सर्विसेज हैं।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
Plz Follow Me on:



कोई टिप्पणी नहीं