तकनीक आधारित डिजिटल प्रोडक्ट मुहैया कराने वाली कंपनी Ebixcash ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। कंपनी आईपीओ के जरिये 6000 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपनी सहयोगी कंपनी Ebix Travels और EbixCash World Money की कामकाजी पूंजी के वित्तपोषण के लिए करेगी। आपको बता दूं कि Ebixcash अमेरिकी शेयर बाजार Nasdaq में लिस्ट कंपनी Ebix Inc. की सहयोगी कंपनी है।
>कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
>कंपनी के आईपीओ के अर्जी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं:
आईपीओ के तहत बिक्री के लिए सिर्फ नए शेयर जारी किए जाएंगे, ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) इसमें नहीं होगा।कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 1200 करोड़ रुपए जुटा सकती है। अगर ऐसा होता है तो आईपीओ के तहत कंपनी को कम पैसे जुटाना पड़ेगा।
कंपनी का कारोबार इन चार प्रमुख क्षेत्रों पेमेंट समाधान, ट्रैवेल एवं फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, बीपीओ सर्विस और स्टार्ट अप पहले पर केंद्रित है।
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स मोतीलाल ओस्वाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, इक्विरस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरटीज (इंडिया) हैं।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
Plz Follow Me on:



कोई टिप्पणी नहीं