टॉरेंट पॉवर ने दादरा-नगर हवेली की बिजली वितरण इकाई के साथ करार किया

टॉरेंट पॉवर ने दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव बिजली वितरण निगम लिमिटेड में 51 फीसदी इक्विटी के अधिग्रहण के लिए करार किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘टॉरेंट पॉवर लिमिटेड ने दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव के प्रशासक और दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव बिजली वितरण निगम लिमिटेड (विशेष उद्देश्य इकाई या एसपीवी) के साथ 51 फीसदी इक्विटी के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता और शेयरधारक समझौता किया है।’’

इस अधिग्रहण के साथ देश में अग्रणी बिजली वितरण कंपनी के रूप में टॉरेंट की स्थिति और मजबूत होगी। इस कंपनी की तीन राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 12 शहरों में मौजूदगी है। 

(साभार-पीटीआई भाषा ) 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं