यूनिकॉर्न स्टार्टअप लिशियस ने वित्तपोषण दौर में 15 करोड़ डॉलर जुटाए

यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल कर चुकी मांस और सीफूड बेचने वाली टेक स्टार्टअप लिशियस ने मंगलवार को कहा कि उसने सिंगापुर की अमांसा कैपिटल की अगुवाई में हुई वित्त जुटाने की कवायद में 15 करोड़ डॉलर (करीब 1,140 करोड़ रुपये) की राशि जुटाई है।

निवेश के श्रृंखला एफ2 दौर में अन्य प्रमुख निवेशक थे कोटक पीई और एक्सिस ग्रोथ ऐवेन्यूज एआईएफ-1। इसमें वर्तमान निवेशक और एंजल निवेशक भी शामिल हुए।

लिशियस ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसने बताया कि महज छह महीने पहले वह भारत की पहली डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) यूनिकॉर्न बनी थी।

उसने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए किया जाएगा। कंपनी रणनीतिक अधिग्रहण और ब्रांड की पहुंच बढ़ाने में भी निवेश करेगी।

कारोबार की भाषा में यूनिकॉर्न एक ऐसी निजी स्टार्टअप कंपनी को कहते है जिसका मूल्य एक अरब डॉलर होता है। 

(साभार-पीटीआई भाषा ) 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं