वोलोपे 1.5 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ भारतीय बाजार में कदम रखेगी

सिंगापुर की फिनटेक कंपनी वोलोपे भारत में परिचालन शुरू करने के लिए अगले 12 महीने में 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 113 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।

कंपनी ने विदेश में कारोबार का विस्तार करने के लिए 2.9 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है।

वोलोपे के संस्थापक सदस्य रोहित भागेरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अभी सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में हमारी मौजूदगी है और अगले छह महीने में हम भारत, इंडोनेशिया, फिलीपीन तथा वियतनाम में विस्तार करने जा रहे हैं। भारत में अगले 12 महीने में हम 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे।’’

यह वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी अन्य कंपनियों को भुगतान प्रबंधन प्रौद्योगिकी उपलब्ध करवाती है। 

(साभार-पीटीआई भाषा) 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


 

कोई टिप्पणी नहीं