शेयर बाजार से पैसा कमाने में मदद के लिए आ गया 'Saa₹thi' (सारथी), फिलहाल हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध


शेयर बाजार के निवेशकों को मदद करने के लिए अब  'Saa₹thi' (सारथी) आ गया है। 'Saa₹thi' (सारथी) निवेशकों में पैसों से जुड़ी जानकारी (वित्तीय ज्ञान) बढ़ाने वाला एक मोबाइल ऐप है, जिसे मार्केट रेगुलेटर सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने लांच किया। 



इस मोबाइल ऐप को लांच करते हुए त्यागी ने कहा कि सिक्योरिटी मार्केट को लेकर निवेशकों को जागरूक करने के लिए सेबी की तरफ से की गई यह एक और खास पहल है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से शेयर बाजार में नए निवेशक बढ़ रहे हैं और मोबाइल ऐप के जरिये जिस तरह से शेयर बाजार में ट्रेडिंग बढ़ रही है, उसे देखते हुए आसानी से शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी पाने के लिए 'Saa₹thi' (सारथी) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

'Saa₹thi' (सारथी) निवेशकों में सिक्योरिटीज मार्केट की बेसिक अवधारणा जैसे केवाईसी प्रक्रिया, ट्रेडिंग और सेटलमेंट, म्युचुअल फंड, मार्केट में हो रहे ताजा बदलाव, निवेशक शिकायत सुनवाई मैकेनिज्म बगैरह के बारे में जागरूकता फैलाएगा। यह ऐप फिलहाल हिन्दी और अंग्रेजी में मौजूद है। त्यागी ने ऐप के कंटेट को लगातार अपडेट करने और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में लांच करने पर जोर दिया। 

इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


 

कोई टिप्पणी नहीं