Jesons Industries ने आईपीओ के लिए अर्जी दी



Jesons Industries ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। स्पेशियलिटी कोटिंग इमल्शन बनाने वाली कंपनी आईपीओ से करीब 800-900 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इस आईपीओ के तहत बिक्री के लिए 120 करोड़ रुपये के नए शेयर शेयर करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये प्रमोटर धीरेश शशिकांत गोसालिया के 12,157,000 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। अभी कंपनी में गोसालिया का 86.53 प्रतिशत हिस्सा है। आईपीओ में कर्मचारियों के लिए 77,000 इक्विटी शेयर आरक्षित है। 


कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ साथ कंपनी की सब्सिडियरी द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए करेगी। मुंबई स्थित यह कंपनी 24 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। 

कंपनी टेप और लेबल सेगमेंट में स्पेशल कोटिंग इमल्शन (SCE) और वाटर-बेस्ड प्रेशर- सेंसिटिव Adhesives (PSA) बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पेंट, पैकेजिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए केमिकल, कपड़ा, चमड़ा, कारपेट और कागज आदि के लिए अलग-अलग इंडस्ट्री में किया जाता है। 
.
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल हैं, जबकि लिंक इनटाइम आईपीओ का रजिस्ट्रार है। 


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं