सेंट्रम-भारतपे कंसोर्टियम को स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का लाइसेंस मिला, PMC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर


देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) का प्रतिबंध झेल रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है।  RBI ने सेंट्रम-भारतपे कंसोर्टियम को स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का लाइसेंस दे दिया है। 



ये कंसोर्टियम यूनिटी एसएफबी (Unity SFB) के नाम से स्मॉल फाइनेंस बैंक के तौैर पर कारोबार करेगी। RBI से लाइसेंस मिलने के बाद सेंट्रम-भारतपे कंसोर्टियम द्वारा PMC बैंक की संपत्ति और देनदारी को अपने अंतर्गत लेने का रास्ता साफ हो गया है। Unity SFB अगले कुछ हफ्ते में 1500 करोड़ रुपए के लोन बुक के साथ अपना कामकाज शुरू करेगा। 

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनी सेंट्रम कैपिटल के चेयरमैन जसपाल बिन्द्रा ने कहा है कि अब इस स्मॉल बैंक में पीएमसी बैंक के विलय का समय RBI और केंद्र सरकार द्वारा जारी एकीकरण योजना पर निर्भर करेगी। बिंद्रा ने कहा कि इस साल के अंत तक ये बैंक काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि अब बैंक का फोकस बोर्ड और टॉप मैनेजमेंट के गठन पर है। बिंद्रा ने कहा है कि ये भारत का पहला डिजिटल बैंक के तौर पर काम करने के लिए प्रयासरत है। 

आपको बता दूं कि RBI ने इस साल जून में ही सैद्धांतिक तौर पर सेंट्रम फाइनेंस सर्विसेज को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस जारी किया था।  

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं