RBI मौद्रिक पॉलिसी कमिटी (MPC) ने प्रमुख दरों को जस का तस रखा, जानें महंगाई और ग्रोथ का अनुमान

 


देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) की मौद्रिक पॉलिसी कमिटी (MPC) ने प्रमुख दरों को जस का तस रखा। 6 अक्टूबर से शुरू हुई तीन दिनों की बैठक आज खत्म हुई। ज्यादातर जानकार प्रमुख दरों को जस का तस रखे जाने की बात कह रहे थे।  

>RBI की मौजूदा प्रमुख दर (Source: www.rbi.org.in): 

नीति रिपो दर (Repo Rate): 4.00%
प्रत्‍यावर्तनीय रिपो दर (Reverse Repo Rate): 3.35%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर (MSF): 4.25%
बैंक दर (Bank Rate): 4.25%

सीआरआर: 4.00%

एसएलआर: 18.00%

आधार दर: 7.30% - 8.80%
एमसीएलआर (ओवरनाइट): 6.55% - 7.00%
बचत जमा दर: 2.70% - 3.00%
सावधि जमा दर > 1 वर्ष: 4.90% - 5.50%


>RBI MPC की बैठक के फैसले की खास बात:

-वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सीपीआई महंगाई दर 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जबकि दूसरी तिमाही के लिए सीपीआई महंगाई दर 5.1 प्रतिशत,  तीसरी तिमाही के लिए सीपीआई महंगाई दर 4.5 प्रतिशत, चौथी तिमाही के लिए सीपीआई महंगाई दर 5.8 प्रतिशत,  जबकि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीपीआई महंगाई दर 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।   

-वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी ग्रोथ 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जबकि दूसरी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ 7.9 प्रतिशत, तीसरी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ 6.8 प्रतिशत, चौथी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ 6.1 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ 17.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। 


>RBI MPC की बैठक के फैसले को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं 

RBI MPC की अगली बैठक 6-8 दिसंबर को होगी। 


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


 

कोई टिप्पणी नहीं