Pandya Ka Funda के एंकर और एक्सपर्ट पर चला SEBI का डंडा! जानें क्यों

क्या आप बिजनेस न्यूज़ चैनलों का कार्यक्रम देखकर या चैनलों पर शेयरों पर टिप्स देने वाले उस चैनल के एंकर और मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर शेयर खरीदते हैं या बेचते हैं या फिर होल्ड करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। बिजनेस न्यूज़ चैनल के जरिये कैसे सलाह या टिप्स के नाम पर आपके साथ खेल किया जा रहा है, समय समय पर मार्केट रेगुलेटर सेबी इसका खुलासा करता रहता है, और कार्रवाई भी करता रहता है।  SEBI ने CNBC Awaaz के एक कार्यक्रम 'Pandya Ka Funda' के एंकर और मार्केट एक्सपर्ट पर फ्रॉड के तथाकथित खेल के लिए बाजार में निवेश करने पर अंतरिम रोक लगाई है। 


कोई टिप्पणी नहीं