देश की दिग्गज इंटीग्रेटेड सर्विस कंपनी BVG (भारत विकास ग्रुप) India ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। यह कंपनी यूके के दिग्गज इक्विटी ग्रुप 3i ग्रुप की समर्थित कंपनी है। कंपनी आईपीओ के तहत बिक्री के लिए 200 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रोमोटर्स और व्यक्तिगत शेयरहोल्डर्स के 7,196,214 इक्विटी शेयर्स बेचेगी।
>कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं
>कंपनी के आईपीओ की अर्जी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ओएफएस में भाग लेने वाले प्रोमोटर्स हैं - हनमंतराव रामदास गायकवाड़ (करीब 1,698,458 इक्विटी शेयर्स) और उमेश गौतम माने ( करीब 300,523 इक्विटी शेयर्स)। कंपनी ने कहा है कि इस आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कुछ कर्ज कम करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा।
इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल हैं जबकि इसका रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।
कंपनी की स्थापनी 1991 में हुई थी। फिलहाल कंपनी के 75 हजार से ज्यादा कर्मचारी, 1200 से ज्यादा ग्राहक हैं जबकि 2700 से ज्यादा एंबुलेंस और फर्स्ट रेस्पॉन्स व्हीकल है।
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं