Abans Holdings ने आईपीओ के लिए अर्जी दी


रिटेल, सर्विसेस, लॉजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग और रियल इस्टेट जैसे अलग अलग सेक्टर में कारोबार करने वाली  Abans Holdings ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 12.80 मिलियन शेयर बेचेगी। इसके तहत बिक्री के लिए 3.80 मिलियन या 80 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत मौजूदा प्रोमोटर्स और व्यक्तिगत शेयरहोल्डर्स के 9 मिलियन शेयर्स बेचे जाएंगे। 

> कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं 

>कंपनी के आईपीओ की अर्जी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

फिलहाल इस कंपनी में प्रोमोटर अभिषेक वंसल की हिस्सेदारी 96.45 प्रतिशत है। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 2.50 लाख शेयर्स बेचने पर विचार कर रही है। आईपीओ के बाद Abans Holdings में अभिषेक बंसल की हिस्सेदारी घटकर 71.19 प्रतिशत पर आ जाएगी। इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर आर्यामैन फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड है। 

कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी का कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए एनबीएफसी Abans Finance Pvt. Ltd को फंडिंग करने में करेगी। Abans Finance  का 31 मार्च 2021 तक एनपीए शून्य था। Abans Finance में फिलहाल Abans Holdings की हिस्सेदारी 91.77 प्रतिशत है। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं