भारत सरकार के अगस्त, 2021 माह तक के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और उनकी रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई है। इनकी मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:
भारत सरकार को अगस्त, 2021 तक 8,08,672करोड़ रुपये (2021-22 के लिए कुल प्राप्तियों के बजट अनुमान का 40.9 प्रतिशत) प्राप्त हुए, जिसमें 6,44,843 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को मिली विशुद्ध राशि), 1,48,650करोड़ रुपये का गैर कर राजस्व और 15,179करोड़ रुपये की गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।गैर ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 6,808करोड़ रुपये की वसूली और विविध पूंजीगत प्राप्तियां 8,371 करोड़ रुपये हैं। भारत सरकार द्वारा अगस्त, 2021 तक करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 2,12,606करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।
भारत सरकार द्वारा कुल 12,76,681करोड़ रुपये (2021-22 के लिए बजट अनुमान का 36.7 प्रतिशत) का व्यय किया गया, जिसमें से 11,04,813 करोड़ रुपये राजस्व खाते में गए और 1,71,868 करोड़ रुपये पूंजी खाते में गए। कुल राजस्व व्यय में से, 2,78,371करोड़ रुपये ब्याज के भुगतान में और 1,47,398 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में व्यय हुए।
(साभार- पीआईबी)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
कोई टिप्पणी नहीं