Star Health and Allied Insurance Company (स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी) ने IPO के लिए अर्जी दी


Star Health and Allied Insurance Company (स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस कंपनी) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 2000 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस कंपनी का 15 प्रतिशत मार्केट शेयर है। 


Safecrop Investments India LLP, WestBridge AIF I के अलावा दिग्गज निवेशक इस कंपनी के प्रोमोटर्स में शामिल हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 14 प्रतिशत है। इस आईपीओ के तहत बिक्री के लिए ताजा शेयर भी जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रोमोटर्स और शेयरहोल्डर्स के भी शेयर बेचे जाएंगे। 

> कंपनी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं 

>कंपनी की आईपीओ अर्जी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Kotak Mahindra Capital Company Limited, Axis Capital Limited, BofA Securities India Limited, Citigroup Global Markets India Private Limited और ICICI Securities Limited हैं।

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं