How to file LIC policy Death Claim
अगर LIC या किसी भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो पॉलिसी के पैसे उसके नॉमिनी या कानूनी दावेदार या उत्तराोधिकार को मिलता है। पैसे पाने के लिए नॉमिनी या कानूनी दावेदार को सही सही डेथ क्लेम फॉर्म भरना होता है। डेथ क्लेम फॉर्म या तो पॉलिसी देने वाले एजेंट से मिलेगा या फिर जिस ऑफिस से पॉलिसी ली गई है, वहां से मिलेगा। वैसे आप खुद भी पॉलिसी देने वाली कंपनी की वेबसाइट से ये फॉर्म डाउनलोड करके उसे सही सही भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ पॉलिसी ऑफिस में जमा कर दें, तो आपको पैसे मिल जाएंगे। इस एपिसोड में हम बताने जा रहे हैं कि LIC पॉलिसी का डेथ क्लेम कैसे करना है।
कोई टिप्पणी नहीं