IPO में पैसे लगाने से चूक गए, तो मायूस मत हों, 6 आईपीओ को मिली मंजूरी, जानें हर आईपीओ की खास बात


भारतीय आईपीओ बाजार में इन दिनों बहार है। खूब आईपीओ लांच किये जा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर आईपीओ निवेशकों को मालामाल कर रहा है। शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, कारट्रेड टेक, सुप्रिया लाइफसाइंस समेत 6 कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है।  

मंजूरी पाने वालों में क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और एमी आर्गेनिक्स का आईपीओ भी शामिल है। इन कंपनियों ने इसी साल मई और जून के दौरान आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी थी, जबकि 19-23 जुलाई के दौरान सेबी ने उन आईपीओ की मंजूरी दी। 

 एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस:


एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस द्वारा आईपीओ से 2600-3000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। कंपनी आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फोर सेल के जरिये 64,590,695 इक्विटी शेयर बेचेगी। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपना पूंजी आधार बढ़ाने और भविष्य की कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरे करने में इस्तेमाल करेगी। एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस हाउसिंग लोन देने वाली कंपनी है। 

कारट्रेड टेक



कारट्रेड टेक  ऑनलाइन ऑटो क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म है। वारबर्ग पिंकस, टेमासेक, जेपी मोर्गन तथा मार्च कैपिटल जैसे दिग्गज निवेशकों की मदद से 2009 में इसकी स्थापना हुई थी। कंपनी इस आईपीओ के तहत ताजा शेयर बिक्री के लिए जारी नहीं करेगी, बल्कि ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रोमोटर्स के  12,354,811 इक्विटी शेयर बेचेगी। 

इस ओएफएस में सीएमडीबी 2 (16.07 लाख इक्विटी शेयर), हाईडेल इंवेस्टमेंट लिमिटेड (53.79 लाख शेयर), मैक्रिची इंवेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड (35.68 लाख शेयर), स्प्रिंगफील्ड वेंचर इंटरनेशनल (11.24 लाख शेयर) और बीना विनोद सांघी (1.83 लाख शेयर) जैसे निवेशक हिस्सेदारी लेंगे। 

कारट्रेड टेक में सीएमडीबी 2 की हिस्सेदारी 11.93 प्रतिशत, हाईडेल इंवेस्टमेंट लिमिटेड  की 34.44 प्रतिशत, मैक्रिची इंवेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड की 26.48 प्रतिशत और स्प्रिंगफील्ड वेंचर इंटरनेशनल की 7.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

सुप्रिया लाइफसाइंस


एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआइ) बनाने वाली दिग्गज घरेलू कंपनी है सुप्रिया लाइफसाइंस। कंपनी आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपए के ताजा शेयर, जबकि ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रोमोटर सतीश वामन वाघ के 1000 करोड़ रुपए के मूल्य का शेयर बेचेगी। 

कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने के अलावा पूंजीगत खर्च और सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज पर करेगी। 

क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स:

क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स अपने आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपए का ताजा शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी, जबकि ऑफर फोर सेल के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर्स के करीब 94,16,377 इक्विटी शेयर बेचेगी। ऑफर फोर सेल में शामिल होने वाले मौजूदा शेयरहोल्डर्स हैं- Phi Capital, Kitara, Somerset Indus Healthcare Fund Ltd, and Lotus Management Solutions। 

कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और सामान्य कामकाज में करने के अलावा पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में नए डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने में करेगी। 

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर:



विजया डायग्नोस्टिक सेंटर आईपीओ के तहत ताजा शेयर बिक्री के लिए जारी नहीं करेगी। इसके तहत ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 35,688,064 इक्विटी शेयर बेचेगी। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर एस. सुरेंद्रनाथ रेड्डी समेत काराकोरम लिमिटेड और केदारा कैपिटल अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड जैसे निवेशकों के शेयर बेचे जाएंगे। इस आईपीओ के बाद कंपनी में प्रोमोटर और इन निवेशकों की हिस्सेदारी घटकर 35 प्रतिशत रह जाएगी।  

एमी आर्गेनिक्स:


स्पेशलियटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है एमी आर्गेनिक्स। कंपनी आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपए का ताजा शेयर जारी करेगी। साथ ही ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिये मौजूदा प्रोमोटर और शेयरहोल्डर्स के 6,059,600 इक्विटी शेयर बेचेगी। कंपनी आईपीओ से मिले 140 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में और 90 करोड़ रुपए का इस्तेमाल सामान्य कामकाज में करेगी। 

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं