Chemspec Chemicals (केमस्पेक केमिकल्स) भी शेयर बाजार में लिस्ट होगी, सेबी को दी आईपीओ की अर्जी


रसायन बनाने वाली कंपनी  Chemspec Chemicals (केमस्पेक केमिकल्स) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आईपीओ के लिए अर्जी दी है। आईपीओ के जरिये कंपनी 700 करोड़ रुपए जुटाएगी।  

>कंपनी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं 

>कंपनी की आईपीओ अर्जी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (विवरण पुस्तिका) के मसौदे के अनुसार आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में पूरे शेयर बाजार में बिक्री की प्रस्तुति (ओएफएस) के जरिये बेचे जाएंगे। इसमें कंपनी के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी ही बेची जाएगी।

मसौदे के मुताबिक प्रवर्तकों में बीएसीए एलएलपी कंपनी अपने कुल 233.40 करोड़ रुपये के शेयर और प्रवर्तक मितुल वोरा और ऋषभ वोरा दोनों अलग-अलग 233.30- 233.30 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे।

महाराष्ट्र के तलोजा में स्थित केमस्पेक केमिकल्स त्वचा और बालों की देखभाल के उत्पादों में इस्तेमाल किये जाने वाली रासायनिक सामग्रियों की एक प्रमुख विनिर्माता कंपनी है।

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं