केनेथ जस्टर यूएसआईबीसी के वैश्विक बोर्ड में शामिल

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत केनेथ जस्टर को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के वैश्विक बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है।

यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने कहा, ‘‘हम अपने वैश्विक बोर्ड के सलाहकार के रूप में राजदूत जस्टर का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वह अमेरिका-भारत साझेदारी के सच्चे समर्थक हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर एक निर्विवाद छाप छोड़ी है।’’

यूएसआईबीसी ने कमल अहलूवालिया को एटफोल्ड एआई का अध्यक्ष, गुरु बांदेकर को ग्लोबल स्ट्रैटेजिक सोर्सिंग स्टेनली ब्लैक एंड डेकर का मुख्य खरीद अधिकारी और रघु रघुराम को वीएमवेयर का सीईओ बनाने की घोषणा भी की।

जस्टर 2017 से 2021 तक भारत में अमेरिकी दूत थे। उन्होंने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान अमेरिका-भारत संबंध तेजी से मजबूत हुए हैं, जिसमें यूएसआईबीसी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

(साभार- पीटीआई भाषा)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं