आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) ने IPO के लिए अर्जी दी

वे


ल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी को अर्जी दी  है। कंपनी ने सितंबर 2018 में भी आईपीओ के लिए अर्जी दी थी, लेकिन खराब मार्केट कंडीशन का हवाला देते हुए उसे वापस ले लिया था। 



>आनंद राठी वेल्थ कंपनी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

> आनंदी राठी वेल्थ की आईपीओ अर्जी को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं 



कंपनी इस आईपीओ के तहत 1.2 करोड़ शेयर जारी करके 800-900 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी के मौजूदा प्रोमोटर्स जैसे आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी अपना 92.9 लाख शेयर बेचेगी, जबकि आनंद राठी, अमित राठी, सुप्रिया राठी, प्रदीप गुप्ता, प्रीति गुप्ता, फिरोज अजीज अपना अपना 3.75 लाख शेयर बेचेंगे। कंपनी अमीर निवेशकों के पैसों का प्रबंधन करती है। 



25 साल से पुरानी इस कंपनी के पास 4लाख से ज्यादा ग्राहक हैं और कंपनी 1200 से ज्यादा जगहों पर अपनी सेवाएं देती है। 


फिलहाल शेयर बाजार में एकमात्र लिस्टेड वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी IIFL है जिसका बाजार पूंजीकरण 12,180 करोड़ रुपए है। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं