इन 11 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस सौंप दिया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्र.कंपनी का नामकार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांकप्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1मेसर्स वी पी सी एल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडमकान नं, 8-3-191/85 (78/ए), हेरिटेज फ्रेश के सामने, वेंगलराव नगर, हैदराबाद, तेलंगाना – 500038बी-09.0030815 फरवरी 200112 अप्रैल 2021
2मेसर्स वेरसुरा शिक्षा सर्विस प्राइवेट लिमिटेडजी-26, जी7 मॉल, जे.पी. रोड, सेवन बंग्ला, वर्सोवा मेट्रो स्टेशन के सामने, अंधेरी (पश्चिम), मुंबई- 400061एन-13.0219303 जुलाई 201730 अप्रैल 2021
3मेसर्स बिब्बी फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड508, मेट्रोपोलिस मॉल एमजी रोड गुरुग्राम, हरियाणा- 122002एन-14.0312702 अगस्त 200730 अप्रैल 2021
4मेसर्स कर्नाटक स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेडखनिजा भवन, चौथी मंजिल, पूर्वी विंग, 49, रेस कोर्स रोड, बैंगलोर, कर्नाटक - 56000102.0004412 अप्रैल 201111 मई 2021
5मेसर्स नाहटा सिक्योरिटीज प्राईवेट लिमिटेड4718/21, अदयानन्द मार्ग, दरिया गंज, नई दिल्ली - 11000214.0103910 अगस्त 199811 मई 2021
6मेसर्स गैप प्रोजेक्ट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेडराठौर मेंशन, बैंक मोड़, धनबाद, झारखंड- 82600115.0001012 मार्च 199831 मई 2021
7मेसर्स मैक्वेरी फाइनेंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड92, लेवेल 9, 2 नॉर्थ एवेन्यू, मेकर मैक्सिटी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई- 400051एन-13.0197612 जुलाई 201031 मई 2021

अतः उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी।

 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने चार एनबीएफ़सी का पंजीकरण प्रमाण-पत्र निरस्त किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्‍नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है।

क्र.कंपनी का नामकार्यालयीन पतापंजीकरण प्रमाणपत्र सं.प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांकप्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1मेसर्स साइकोट्रॉपिक्स लीजिंग एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेडप्लॉट नंबर 17, सेक्टर-20ए, फरीदाबाद, हरियाणा- 121001बी-14.0062301 अप्रैल 199805 अप्रैल 2021
2मेसर्स सान पोपुलर फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड13/577, पोपुलर टावर, कोन्नि, वाकयार पी. ओ., पथानमथीट्टा, केरला – 689698बी-16.0017923 अगस्त 201716 अप्रैल 2021
3मेसर्स क्लासिक लिफीन प्राइवेट लिमिटेडH.No.8-2-269/19/D/5, इंदिरा नगर, बंजारा हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना– 50003309.0017725 मई 199804 मई 2021
4मेसर्स अलका मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड
(वर्तमान नाम सुरभि मर्केंटाइल प्राइवेट लिमिटेड)
17ए/ 30-31, पहली मंज़िल, करोल बाग, नई दिल्ली-11000514.0062401 अप्रैल 199824 जून 2021

अतः ये कंपनियां भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आई के खंड (ए) के तहत यथापरिभाषित किसी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्‍था का कारोबार नहीं करेंगी।

(साभार-www.rbi.org.in)

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 



कोई टिप्पणी नहीं