बीमारी कभी भी किसी को कहकर नहीं आती है। बीमारी के इलाज पर पैसे भी काफी खर्च होते हैं। तो, क्यों ना, हम अभी से ही किसी संभावित बीमारी के इलाज पर खर्च के लिए पैसों का इंतजाम करना शुरू कर दें और वो भी मामूली किश्त यानी प्रीमियम भरकर। अगर आप किडनी फेल्योर, कैंसर, कोरोना समेत दूसरी किसी गंभीर बीमारी और उसके इलाज पर आने वाले संभावित खर्च का इंतजाम अभी से करना चाहते हैं तो Max Bupa की ReAssure हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए सही च्वाइस हो सकती है।
यह एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है और इसके कई फायदे हैं। इस प्लान के तहत कवर हर व्यक्ति को किसी भी तरह के हॉस्पिटलाइजेशन पर एक साल में असीमित और पूरे सम एंश्योर्ड तक काइंश्योरेंस कवर मिलेगा।इसका मतलब है कि एक ही साल में अगर इस पॉलिसी में कवर सदस्यों को कई बार अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है तो हर बार उन्हें पूरे सम इंश्योर्ड तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा, और उनकी ‘sum insured’राशि कभी नहीं खत्म होगी |
इसमें क्लेम करना आसान है, प्रीमियम रिन्यूअल कराने परडिस्काउंट मिलेगा, दो साल तक क्लेम नहीं करने पर सम अश्योर्ड डबल हो जाएगा।
इसको उदाहरण से ऐसे समझिये-
मान लिया एक परिवार के चार सदस्य (पति, पत्नी और दो बच्चे) मैक्स बूपा रिएश्योर पॉलिसी के तहत 10लाख रुपये सम एंश्योर्ड का फ्लोटर इंश्योरेंस प्लान लेते हैं। अब अगर उनमें से किसी को भी कोविड-19 या पॉलिसी में कवर किसी अन्य बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो पॉलिसीहोल्डर रिएश्योर बेनिफिट के साथ 10 लाख रुपये तक के बीमा कवर का क्लेम कर सकता है। अब अगर उसी साल उसी व्यक्ति या पॉलिसी में कवर किसी अन्य सदस्य को उसी बीमारी या फिर पॉलिसी में कवर किसी और बीमारी की वजह से अगर फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है तो भी हर मामले में 10-10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। एक साथ दो सदस्यों के एक ही समय में अस्पताल में भर्ती होने पर भी इस इंश्योरेंस कवर का लाभ उसे मिलेगा।
यह प्लान व्यक्ति के लिए भी है और फैमिली के लिए भी है। बेसिक प्लान कम से कम 3 लाख रुपए का और अधिक से अधिक एक करोड़ रुपए का है।
इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर के लिए पहले दिन से ही हेल्थ चेकअप की सुविधा मिलेगी। ReAssure प्लान पॉलिसीहोल्डर को कुछ सीमा तक आधुनिक इलाज पद्धति की सभी सुविधा देता है। इस प्लान के तहत 1 लाख रुपए तक की चुनिंदा रोबोटिक सर्जरी (विशेष शर्तें लागू) आप करा सकते हैं।
आधुनिक गिनीचुनीइलाज पद्धति जैसे Robotic Surgery, Deep Brain Stimulation, Oral Chemotherapy, Stereotactic radio Surgeries, Stem Cell Therapyबगैरह को भी चुनने की आजादी देता है।
इस प्लान में प्री और पोस्ट हॉस्पीटलाइजेशन के खर्च के अलावा डे केयर ट्रीटमेंट जिसमें एंजियोग्राफी, डायलिसिस और रेडियोथेरेपी शामिल है, का खर्च भी कवर है।
ReAssure प्लान का फायदा यहीं तक सीमित नहीं है। ऑर्गेन डोनेशन, आयुष जैसे वैकल्पिक इलाज पद्धति, डायलिसिस के लिए होम केयर ट्रीटमेंट, केमोथेरेपी, सेकंड मेडिकल ओपिनियन समेत कई दूसरे खर्च भी इस प्लान में कवर रहेंगे।
यह इंश्योरेंस पॉलिसी 'बूस्टर बेनिफिट्स' के साथ आता है। इसके तहत दो साल अगर आपने किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं लिया तो आपका सम इंश्योर्ड दोगुना हो जाता है।वहीं, अगर आपने एक साल कोई दावा नहीं किया तो अगले साल बीमा राशि में 50 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। यहां यह बता देना भी जरूरी है कि अगर आपने कोविड-19 की वजह से कोई क्लेम लिया तो उसका असर आपके बूस्टर बेनिफिट्स पर नहीं पड़ेगा।
अगर आप इस प्लान के तहत 'सेफगार्ड बेनिफिट' को चुनते हैं तो आपको पीपीई किट, ग्लव्स, ऑक्सीजन मास्क, कंविनियंस चार्ज जैसे अन्य खर्चे भी कवर हो जाएंगे। इस तरह आपको 100% खर्च पर इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है।
किडनी डायलिसिस और कैंसर का इलाज खर्च भी इसमें कवर होगा। कोविड-19 संबंधित हॉस्पीटलाइजेशन के लिए इस पॉलिसी में शुरुआती वेटिंग पीरियड पारंपरिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के 30 दिनों के वेटिंग पीरियड के मुकाबले 15 दिनों का होगा। 30 मिनट में कैशलेस क्लेम का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इंश्योर्ड कोविड-19 मरीज की हॉस्पीटल में इलाज के दौरान मौत हो जाती है तो सभी गैर-भुगतान योग्य आइटम्स का भुगतान ReAssure प्लान के तहत किया जाएगा।
इस प्लान के तहत प्रीमियम पर छूट की भी सुविधा है। अगर पॉलिसी टर्म दो साल का चुनते हैं तो दूसरे साल के प्रीमियम में 7.5 फीसदी की छूट मिलेगी और पॉलिसी अवधि तीन साल चुनते हैं तो तीसरे साल के प्रीमियम में 15 फीसदी की छूट मिलेगी। अगर इंडिविजुअल पॉलिसी में दो या दो से अधिक सदस्यों के लिए कवर लेते हैं तो प्रीमियम में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। आप इस पॉलिसी को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इमर्जेंसी और एयर एंबुलेंस के खर्च भी इस प्लान में कवर रहेंगे।
एक तरह से कह सकते हैं कि 'रीएश्योर' हेल्थ पॉलिसी के तहत कोविड-19 समेत सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों पर होने वाले मेडिकल खर्च का कवर किसी हालत में पॉलिसीधारक के लिए कम नहीं पड़ेगा।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
Plz Follow Me on:




कोई टिप्पणी नहीं