इस साल 30 सितंबर तक सभी बैंकों को अपनी सभी शाखाओं के चेक को सीटीएस करना होगा- RBI

आने वाले दिनों में सभी बैंकों की सभी शाखाओं के चेक तेजी से क्लीयर होंगे। ऐसा सभी बैंकों की सभी शाखाओं द्वारा  सीटीएस (Cheque Truncation System) चेक जारी किए जाने की वजह से संभव हो सकेगा। दरअसल, सीटीएस चेक की वजह से चेक को चेक जारीकर्ता बैंकशाखा के पास भेजे बिना ही कन्फर्म कर लिया जाता है, जिससे काफी समय की बचत होती है और चेक जल्दी क्लीयर हो जाता है। वहीं, जो सीटीएस चेक नहीं होते हैं, उसको जारीकर्ता बैंक के पास भेजा जाता है, जिससे क्लीयर होने में ज्यादा समय लगता है। 

2010 में सीटीएस चेक की सुविधा शुरू की गई थी और फिलहाल करीब डेढ़ लाख बैंक शाखा सीटीएस चेक जारी कर रही हैं। आरबीआई ने इस फरवरी की मौद्रिक पॉलिसी बैठक में सभी बैंकशाखाओं द्वारा सीटीएस चेक जारी करने की सुविधा का अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया था। 

इस खबर को विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर जाएं 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं