जीई टीएंडडी इंडिया ने महेश पलशिखर को चेयरमैन बनाया

बिजली पारेषण व वितरण क्षेत्र की कंपनी जीई टीएंडडी इंडिया लिमिटेड ने महेश पलशिखर को निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की मंगलवार को घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक मार्च 2021 से प्रभावी होगी।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि पलशिखर नयी भूमिका में विशाल के वांचू का स्थान लेंगे। वांचू जीई से सेवानिवृत्त होने के बाद किसी अन्य कंपनी से जुड़े हैं।

कंपनी के निदेशक मंडल ने जीई ग्रिड सॉल्यूशंस के वैश्विक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी इमैनुएल बार्तोलिनी को निदेशक मंडल में शामिल भी किया।

कंपनी ने कहा कि जीई समूह के अंदर जिम्मेदरियां बढ़ने के चलते एक पूर्णकालिक निदेशक नागेश तिलवानी ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया है। महेश उनकी जगह लेंगे।

पलशिखर के पास 21 साल का अनुभव है। वह अभी जीई साउथ एशिया के अध्यक्ष तथा जीई पावर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन हैं।

(साभार- पीटीआई भाषा) 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'





Plz Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं